उज्जैन जिले में उन्हेल एवं आसपास के गांव में धुआंधार बारिश हुई बारिश से लगातार 1 घंटे तक यातायात को बाधित किया लोगों को अपने वाहन रोककर खड़े रहने पर मजबूर कर दिया समाचार लिखे जाने तक भी बारिश बंद नहीं हुई
उक्त जानकारी बाल कृष्ण बाण के प्रतिनिधि श्री दीपक पोरवाल ने दी
उन्हेल में लगातार बारिश जारी