उज्जैन जिले के उन्हेल गांव सहित कई गांव के थाना प्रभारी बदले

महाकाल की नगरी उज्जैन में  पुलिस व्यवस्था मे कुछ बदलाव किया गया है जिसमें कई थाना प्रभारियों को लाइन अटैच करते हुए  अन्य ग्रामों के थाना प्रभारियों को थाने सोपे गये है  थाना प्रभारियों के स्थानांतरण में उन्हेल थाने के टीआई विपिन बाथम को उज्जैन पुलिस लाइन भेज दिया उनके स्थान पर कायथा से  जी एस जोगावत को भेजा गया है वैसे ही  नरवर  इगोरिया माधव नगर नागझिरी नानाखेडा के थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच किया गया है उक्त आदेश पुलिस अधीक्षक मनोज सिह द्वारा जारी  किया गया