*निगम ने चलाया फ्लेक्स,होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने का अभियान*
इंदौर दिनांक 26 जून 2020 आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे फ्लेक्स, होर्डिंग ,बैनर ,पोस्टर हटाने के निर्देश जारी किए गए थे इनसे शहर की सुंदरता तो प्रभावित हो ही रही थी कई बार आवागमन में भी नागरिकों को परेशानी होती है तथा दुर्घटना का कारण भी बनता है !आयुक्त द्वारा अपर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह को अभियान चलाकर पूरे शहर से फ्लेक्स बैनर होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए गए थे !
अपर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह ने बताया कि आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश अनुसार रिमूवल विभाग की नौ टीमों को विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से लगे फ्लेक्स बैनर होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए गए थे, आज शहर के लगभग 70% क्षेत्र से अवैध रूप से लगे होर्डिंग बैनर पोस्टर फ्लेक्स हटाने व सामग्री जप्त करने का कार्य निगम द्वारा किया गया तथा कल भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा ! कोरोना महामारी चलते शहर में अब वातावरण सुखद दिखने लगा है प्रशासन ने भी धीरे-धीरे व्यापारियों को छोड़ देना चालू कर दी जिससे पुरानी रोनक बाजारों में दिखने लगी है इस बीच नेताओं ने भी अपने पोस्टर लगाना चालू कर दिया जिसे आयुक्त प्रतिभा बाल हटाने के लिए नगर निगम के शूरवीर श्री देवेंद्र सिंह को नियुक्त पोस्टर हटाने की जो जिम्मेदारी सौंपी है श्री देवेंद्र सिंह के विषय में उनके कार्यकाल को देखें तो और उन्हें हमेशा अपने कार्य को प्राथमिकता देते हुए देश राजनीतिक रूप से निगम हित मे किया है श्री देवेंद्र सिंह की योद्धा की तरह कार्य करने की शैली शहर को पोस्टर से मुक्त कराते हुए शहर सुंदर बनाई