मां नर्मदा मंडल भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष ने तुलसी को भाजपा का दुल्हा बताया
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की सत्ता गिराने के बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस छोड़कर आए सभी विधायकों की सीट पर उन्हीं उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जिसने सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले सांवेर के विधायक तुलसीराम सिलावट भी शामिल थे उन्हें पुनः सांवेर से भाजपा ने अपने उम्मीदवार बनाते हुए अपनी रणनीति के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन प्रारंभ कर दिया है
कल माँ नर्मदा मंडल के हरन खेड़ी गांव में 26 बूथ अध्यक्षों के साथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें अतिथि के रूप में सांसद शंकर लालवानी सांवेर विधानसभा प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला सह प्रभारी श्री इकबाल सिंह गांधी भाजपा के संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा पूर्व मंडी अध्यक्ष सोमेश्वर पटेल इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सावन सोनकर एडवोकेट भाजपा नेताओम दांगी सुभाष चौधरी जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह परमार मंडल अध्यक्ष सुधीर भजनी भाजपा नेता अश्विन पटेल भाजपा महिला मोर्चा इंदौर मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमतीजयमाला मुकेश खत्री दिलीप लोहानी सांवेर विधानसभा के प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट मंच पर उपस्थित थे
सभी मंच पर अतिथियों का स्वागत सरपंच हरन खेड़ी जीवन पटेल ने किया इस अवसर पर मंच पर अश्विन पटेल दिलीप लोहानी एडवोकेट चंद्रशेखर पटेल उपस्थित थे
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि तुलसी भैया आप सांवेर के हर घर के आंगन में आ गए हैं और यह कैसे धुले जो तोरण मारने के पहले ही भाजपा के जमाई बन गया उनका कहने का मतलब था कि भाजपा में आकर सीधे मंत्रिमंडल में तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग दे दिया गया है अब उन्हें जिताना हमारी जवाबदारी है जिम्मेदारी है कि भाजपा हमारी माता है और मैंने जब तुलसी भैया को गोद ले लिया है सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर विश्वास दिलाया कि तुलसी भैया को जिताने में पीछे नहीं रहेंगे
कार्यकर्ता सम्मेलन को संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीड की हड्डी होती है और इसी पर पूरी भाजपा खड़ी है भूत अध्यक्ष पेज प्रभारी यह चुनाव को सामान्य चुनाव ना समझे क्योंकि यह चुनाव प्रदेश के विकास का चुनाव है अमित शाह नरेंद्र मोदी का चुनाव शिवराज मामा का चुनाव अगर हमें सत्ता में बने रहना है और हमारे किसान भाइयों के लिए गरीब परिवारों के लिए सरकार योजनाओं को पहुंचाना है तुलसी भैया को जीता कर भेजना होगा कहीं भी कोई कमजोरी नहीं होना चाहिए
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मुझे 65000 वोटों से सावेर ने जिताया था तुलसी भैया को 70000 वोटों से जिताना है
अंत में मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा कहा कि मैं कांग्रेसी छोड़कर सिर्फ गरीबों किसानों के काम करने के लिए आपके मैदान में आया हूं आपके हर कार्य के लिए मैं सदा तत्पर होकर आप की कसौटी पर खरा उतरूंगा एवं पूरे सावेर मा नर्मदा का जल भागीरथ बन जनता तक पहुचाऊगा
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमल पटेल ने किया व आभार जनपद सदस्य विश्वजीत सिसोदिया( कान्हा )ने माना