आज दिनांक 07/06/2020 रविवार उज्जैन जिला विश्राम गृह में माननीय मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी से घटिया विधानसभा(प्रताप नगर) के किसानों की समस्या से भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा के प्रदेश पूर्व मंत्री श्री प्रताप जी करोसिया ने
पूर्व सांसद चिंतामणि जी मालवीय, पूर्व मंत्री पारस जैन जी, उज्जैन कलेक्टर आशिष सिंग जी, वरिष्ठ विधायक मोहन यादव जी, वरिष्ठ नेता शक्ति सिंग जी, उज्जैन महापोर, व उज्जैन जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व पदाधिकारी की उपस्थित अवगत कराया
(घटिया) प्रताप नगर के किसानों की समस्याओं से प्रताप करोसिया ने अवगत कराया कृषि मंत्री को