दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की होगी केरोना की होगी जांच

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की होगी कोरोना जांच
 नई दिल्ली,  विश्वव्यापी महामारी कोरोना में अभी तक कुल पॉजिटिव दिल्ली के मरीज की संख्या 27.564 के लगभग है  कल एक ही दिन में दिल्ली 1320 नए मरीज सामने  आये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई होने से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत के चलते केजरीवाल ने सारी मीटिंग रद्द कर दी और किसी भी व्यक्ति से मुलाकात नहीं की और स्वयं ही आइसोलेट हो गए
 जबकि कल ही दिल्ली में सभी नागरिकों का इलाज करने के लिए श्री केजरीवाल द्वारा घोषणा की गई थी पूरे देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,56,611 के लगभग है अभी भी 1,25, 381 पॉजिटिव मरीज पूरे देश में 7 135 लोगों की मौतें भी हुई है
 कोरोना  महामारी ने आप मास्क   हाथों में दस्ताने वह सैनिटाइजर का उपयोग करें घर में रहे जरूरी काम हो तो ही घर से निकले और इस बीमारी से बचें