भाजपा नेता प्रताप करोसिया ने वाल्मीकि समाज की विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को सौंपा ज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  पूर्व महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा मध्यप्रदेश प्रताप करोसिया आज भोपाल राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी  शर्मा से से मुलाकात की तथा सामाजिक मुद्दो पर एक मांग पत्र भी भेंट किया  जिससे कि सरकार वाल्मीकि समाज के आर्थिक उत्थान पर ध्यान दें समाज के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएं निगम में सभी मास्टर सफाई से रक्षकों को विनियमित करें विनियमित कर्मचारियों को स्थाई करें और अस्थाई सफाई संरक्षक जो शिक्षित होकर पदोन्नति की योग्यता रखते हैं उन्हें पदोन्नत किया जाए ऐसी  विभिन्न समाज हित की बातें श्री करोसिया ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखी