विधायक संजय शुक्ला के हनुमान सर्वेश तिवारी ने बाटा - आटा

 विधायक संजय शुक्ला  द्वारा वार्ड क्रमांक 9 में 10000 किलो  आटा वितरित किया


विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री संजय शुक्ला जब से चुनाव जीते जब से जनता के बीच में सदा अपनी उपस्थिति किसी ना किसी बहाने से बनाए हुए धार्मिक यात्रा हो या धार्मिक कथाएं करवाकर  अपनी  विधानसभा क्षेत्र की जनता  के साथ अपनी उपस्थिति बनाये रखना चाहते हैं  इंदौर शहर में कोरोना महामारी के चलते लाक डाउन हो जाने से विधानसभा में रहने वाल कई मजदूर वर्ग के लोगों को जरूरत के अनुसार राशन पहुंचाना तथा भोजन वितरित करने का कार्य संजय शुक्ला द्वारा किया  जा रहा है  


  शहर कांग्रेस कमेटी वार्ड क्रमांक 9 के अध्यक्ष कुणाल कृष्णचंद गोहर ने बताया कि  विधानसभा क्षेत्र के जागरूक विधायक संजय जी शुक्ला द्वारा स्वयं अपने हाथों से पूडी तल कर    जरूरतमंदों की सेवा करने की शुरुआत की थी इसी कड़ी में वार्ड  9  जो कि विधानसभा एक का  नीव का पत्थर है इस वार्ड से  कांग्रेस की अनीता सर्वेश तिवारी पार्षद रही है कांग्रेस  विधायक शुक्ला के हनुमान सर्वेश जी तिवारी के नेतृत्व में साउथ गाडरा खेड़ी में  दस हजार  किले आटा  हाथ जोड़कर  घर घर बाटा  गया  इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 12 और वार्ड क्रमांक 17 मे भी राशन वितरित किया गया


   विधायक संजय शुक्ला ने अपने मतदाताओं को हाथ जोड़कर घर घर जाकर राशन देने का संकल्प लिया था  उनका  मनना  है  कि विधानसभा  के अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति जिसे राशन की जरूरत है उस तक राशन पहुंचे इसलिए ही विधायक सेवक के रूप में काम कर रहे हैं