सफाई संरक्षक को मिलने लगा नगद वेतन
मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप करोसिया जी द्वारा विगत दिनों निगम प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज की चिंता पालते हुए समाज को कोरोना महामारी से बचाने के लिए विभिन्न प्रकार की मांगे मांग पत्र के माध्यम से तत्कालीन आयुक्त आशीष सिंह को सौंपी गई थी जिसमें प्रमुख मांग ऐसे सफाई संरक्षक जिनके पास एटीएम नहीं होने से उन्हें नगद वेतन की मांग की थी निगम प्रशासन ने उक्त मांग को ध्यान में रखते हुए दिनांक 11/ 5 /2020 से जोनल कार्यालय पर kiosk उसके माध्यम से वेतन भुगतान प्रारंभ कर दिया वाल्मीकि समाज की चिंता जताते हुए प्रताप करोसिया ने कहा कि वर्तमान में कोरो ना महामारी की चपेट में स्वास्थ्य विभाग नगर निगम के सफाई संरक्षक भी कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है ऐसे मैं निगमायुक्त से सफाई सैनिकों का इलाज अच्छे हॉस्पिटल में निशुल्क कराया जाए एवं दोषी स्वास्थ्य अधिकारी जिन्होंने की निगम से मास्क ग्लव्स सेनीटाइजर लेते हुए सफाई कामगारों को वितरित नहीं किया ऐसे दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए
श्री प्रताप करोसिया द्वारा पेंशनरों को पेंशन भी नगद भुगतान की बात पर एक पत्र श्री वीरभद्र शर्मा अपर आयुक्त रजनीश कसेरा से की थी जिस पर अपर आयुक्त शर्मा जी द्वारा एसबीआई बैंक अधिकारी से चर्चा कर जिनका खाता नगर निगम शाखा में है उन्हें पेंशन का नगद भुगतान निगम शाखा से प्रारंभ हो चुका है प्रताप करोसिया हमेशा सफाई सैनिकों के लिए उनके हितों में काम करते आ रहे हैं इसके पूर्व भी सभी सफाई सैनिकों को जोनल कार्यालय के माध्यम से प्रताप करोसिया द्वारा राशन का वितरण कराया गया था