स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम पर होगी सख्त कार्रवाई

 मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी पर  होगी सख्त कार्रवाई 


इंदौर नगर पालिक निगम मैं कोरोना महामारी के चलते  राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप करोसिया के नेतृत्व में आज निगम आयुक्त श्री प्रतिभा पाल सौजन्य  भेट की गई 
  श्री करोसिया ने कहां की स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही के कारण इंदौर नगर निगम में सभी संसाधन जैसे मास्क हैंड ग्लव्स कैप सैनिटाइजर    पी पी ई  किट  सेंट्रल स्टोर से  लेने के बाद भी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सफाई  संरक्षकों को वितरित नहीं किया  ओर इनकी लापरवाही सै  सफाई संरक्षको के 20 परिवारों को कोरोना हो गया इसके लिए जिम्मेदार मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी है जिन पर कार्रवाई की जाए जिनका वेतन नहीं हुआ उन्हें वेतन का नगदीकरण किया जाए   लाक डॉउन में कटा हुआ वेतन दिया  जाना  की मांग पत्र  भी  दिया गया
    जिस पर निगमायुक्त  प्रतिभा पाल ने  आश्वस्त किया कि सभी सफाई श्रमिकों के स्वास्थ्य का पुरा  ध्यान रखा  जायेगा ऐसे लापरवाह स्वास्थ्य अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने संसाधन होने के बाद भी सफाई श्रमिकों को साधन उपलब्ध नहीं कराए वही गेहूं लोन ₹15000 भी स्वीकृत कर दिए हैं जो शीघ्र ही सफाई कामगार और खाते में पहुंच जाएंगे
      प्रतिनिधिमंडल में चौधरी  लीलाधर करोसिया चौधरी राजेश करोसिया राजा भैया पटेल लेखराज नरवाले चौधरी मनोज सिरसिया पटेल महेश तोमर चौधरी नागेश गोहर पटेल रवि खोकर पटेल भयुं पथरोड.  चौधरी विनोद गोगलिया रवि चंदेल प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे