कोरोना महामारी में वैसे तो कई संस्थाएं अपनी सेवाएं दे रही हैं उनमें एक संस्था सेवा भारती भी है जो सेवा को परमो धर्म मानकर रात दिन शहर से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन, बिस्किट, फ्रूट्स ,दूध एवं दवाइयां उपलब्ध करा रही सेवा भारती द्वारा यात्रियों के पैदल चलते चलते बुखार आ जाना पैरों में छाले हो जाना विभिन्न प्रकार की तकलीफों को दूर करने के लिए चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना मानव सेवा के लिए कल्याण का बड़ा कार्य है
सेवा के इस कार्य में लगे सभी कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी प्रशंसा एवं सराहना सेवा भारती शिविर राऊ पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी जी प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दीपक कदम जी समाजसेवी पवन जी लड्डा समाजसेवी प्रताप जी करोसिया नेकी
सेवा का भाव लेकर सेवा में लगी संस्था सेवा भारती