संस्था आनंद गोष्टी द्वारा मोदी सरकार के 1 वर्ष पूर्व में वृंदावन के वेद राज के विशेष फार्मूले वाला काढा जो मनुष्य की श्वेत रक्त कणिका को मजबूत करता है रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है उक्त काडा शहर के वृद्ध जनों को वितरित किया गया काढा वितरण का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपाल सिंह चावड़ा को पिलाकर पेकेट भेट कर किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता श्री गोविंद मालू श्री प्रताप करोसिया श्री विशाल देशपांडे विशेष रूप से उपस्थित थे
पहले चरण में आज शहर में लगभग 2000 पेकेटो का वितरण किया गया संस्था के संरक्षक गोविंद मालू ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने कैंटोंमेंट क्षेत्र के निवासियों से उनकी कठिनाई और उनके कुशल होने संबंधी जानकारी दें कैंटोंमेंट क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए काढा वितरित किया गया
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढायेगा वृंदावन का काढा कहा - गोविद मालू ने