वाल्मीकि बस्तियों में राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा द्वारा राशन
राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप करोसिया के द्वारा अपने स्वयं के व्यय से आज विभिन्न वाल्मीकि बस्तियों में जहां सफाई कामगार निवास करते हैं जैसे छावनी मुराई मोहल्ला जूनारिसाला वाल्मीकि नगर क्षेत्रों में कच्चा राशन वितरित किया गया
जिसमें आटा दाल चावल मिर्ची हल्दी मसाला चाय पत्ती शकर बिस्किट के 12 नग व तेल राशन के साथ वितरित किया गया वाल्मीकि बस्तीयो मैं सफाई सैनिकों को कोरोना पॉजिटिव हो जाने से बस्ती को सील कर दिया गया था अपने जरूरत की चीजें भी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी जरूरतों को पूरा करने के लिए राशन सहायता दी गई
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज की शक्ल छावनी पंचायत के पटेल लेखराज नरवाले पटेल अशोक बाली चौधरी टोनी सिरसिया चौधरी टीनू चौहान चौधरी अशोक वेध चौधरी मनोज सिरसिया चौधरी राजेश करोसिया राजा भैया पटेल महेश तोमर चौधरी नागेश गौहर पटेल रवि खोकर रवि चंदेल सुनील गोहर किशोर वैद्य. जूली वेद नवीन पंचवाल विककी लोट अशविन चितामण अमर सारवान सहित कई समाज जन उपस्थित थे