प्रशासन ने उन्हेल नगर में लाक डाउन का पालन नहीं करने वाले व्यवसायियों की दुकान की सील

उज्जैन जिले के उन्हैल नगर में लॉक डाउन के चलते प्रतिबंध के बावजूद व्यवसायियों द्वारा अपने व्यवसाय चालू  रखने  को लेकर उन्हैल तहसीलदार एम एल वर्मा व थाना प्रभारी विपिन  बाथम ने उन पर 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।इस कार्यवाही में प्रशासन ने लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर प्रकरण दर्ज किए हैं जो लोक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए व्यवसाय कर रहे थे जिनमें - 
प्रवीण जयसवाल,
राजेंद्र पिता सत्यनारायण,
राधेश्याम रतनलाल राठौर,
शरद रामचंद्र सोलंकी,
अशोक कन्हैया लाल परमार,
दीपक रामचंद्र पोरवाल,
दारा सिंह पिता सरवन सिंह,
विजय शत्रुंजय नमकीन,
दिलीप पिता सिद्धनाथ गुप्ता
पंकज पिता मनोहर परमार,
संजय पिता शंकरलाल मेहता, हंसराज चौधरी,
सुधीर मोतीलाल जैन,borkhedawala
ज्ञानचंद मोतीलाल जैन,borkhedawala
इस्माइल पिता खाजु,
निलेश किराना पर 188 के तहत प्रकरण दर्ज कार्रवाई की है वही पूर्व में एक रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी ओर मोबाइल इलेक्ट्रिक दुकान को सील किया जा चुका है।