इंदौर दिनांक 22 /5/ 2020
श्री बालकृष्ण बाण इंदौर नगर पालिक निगम सफाई संरक्षक इस महामारी के दौर में अपनी जान को निछावर करते हुए शहर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं कहीं नागरिक सफाई संरक्षक हो से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं पूरा देश सफाई संरक्षक को सफाई सैनिक के नाम से संबोधित कर रहा है वहीं दूसरी ओर इंदौर शहर विगत दिनों वार्ड क्रमांक 27 झोन क. 6 मैं कार्य करने वाली श्रीमती श्यामा बाई कल्याणे के साथ वीणा नगर निवासी जीएस पोल और उसकी पत्नी द्वारा गाली गलोज एवं झुमा झटके की गई जिसकी शिकायत महिला सफाई कर्मचारी हीरानगर थाने पर दर्ज की किंतु आज दिनांक तक सफाई कर्मचारी के आवेदन पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं है तथा उक्त घटना की निंदा कर्मचारी संगठन द्वारा भी की गई आज मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप करोसिया वरिष्ठ समाजसेवी पटेल लेखराज नरवाले चौधरी टीनू चौहान चौधरी मनोज सिरसिया पीड़ित महिला श्यामा बाई के घर पहुंचे पीड़िता के निवास पर घटना की पूरी जानकारी लेते हुए प्रताप करोसिया ने तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को फोन कर संबंधित खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई हेतु कहा गया नेताओं ने कहा कि पूरी समाज व आपके साथ न्याय होगा सभी यूनियन भी आपके साथ हैं
पीड़ित सफाई संरक्षक श्यामा बाई के निवास पर पहुंचे कर्मचारी नेता प्रताप करोसिया