मंदसौर नीमच से लौटते समय आईजी कमिश्नर ने उन्हेल की स्थिति को देखते हुए नागदा एसडीएम आरपी वर्मा और नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर को निर्देशित करते ही दोनों अधिकारी उन्हेल पहुंचे उन्होंने नायब तहसीलदार व टीआई को आदेश दिया कि जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी है वह नियम का पालन करें मास्क तथा 2 गज की दूरी बनाकर काम करें नियम के विपरीत दुकान खुले होने पर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए साथ ही नगर की बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा जिला सहकारी बैंक के प्रबंधकों को यह निर्देश दिए हैं कि वह बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को टोकन बांटकर अलाउंस कर बैंक में आमंत्रित करें तथा भीड़ एकत्रित ना होने दें पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने करीब एक दर्जन दुकानदारों के खिलाफ उन्हेल पुलिस थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है बिना मास्क घूमने वाले व्यक्ति पर चालान कार्रवाई की जाए उन्हेल में एसडीएम ने मीडिया को जानकारी दी👇🏽
नागदा एसडीएम एवं सीएसपी ने लाक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर की कार्रवाई