मृत सफाई संरक्षक को प्रताप करोसिया ने शासन से दिलाए 50 लाख रूपये


 


 भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी बाल्मीकि समाज के रहनुमा श्री प्रताप करोसिया द्वारा कोरोना से मृत सफाई संरक्षक श्रीमती शकुंतला चावरे को शासन द्वारा बीमा राशि 50 लाख रुपए दिए जाने हेतु इंदौर नगर निगम  के आयुक्त आशीष सिंह से बात की  तथा शासन स्तर पर भी चर्चा हुई चर्चा पश्चात इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा  जी द्वारा प्रताप करोसिया जी के साथ रात्रि में मृत सफाई संरक्षक श्रीमती शकुंतला चावरे के निवास राजमोहलला हरिजन कॉलोनी पहुंचे निवास पर शकुंतला चावरे को श्रद्धांजलि देने के पश्चात श्री कसेरा द्वारा परिवार  को शकुंतला चावरे की कोरोना बीमारी से मृत्यु होने पर 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की