महू प्रशासन ने कोरोना पर काफी हद तक पाया काबू

   वैश्विक महामारी कोरोना ने जिस तरह से जिस तेजी से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नगरी मुंह में अपने पैर पसारे थे वैसे ही उल्टे पर  कोरोना की वापसी भी हुई
  कोरोना महामारी की गिरफ्त में आए मरीज अब धीरे-धीरे ठीक होकर अपने घरों को जाने लगे गुरुवार को 5 मरीज इंदौर के    रेड झोन अस्पतालों में भर्ती 5 मरीज हॉस्पिटल से ठीक होकर अपने घर को गए
 


 महू में कुल 81 मरीज है जिसमें से 42 मरीज अब तक अपने घर को जा चुके हैं वह 15 की मौत भी हुई है प्रशासन में 478 लोगों को सावधानी बतौर कवारेनटाइन  किया  जिसमें से 380 लोगों को उनके समय समाप्ति पश्चात उनके घर भेजा एवं  6 कोरोना संदिग्धों के सैंपल भी नेगेटिव आये
 


15 सैंपल अभी भी जांच में लंबित है जिनकी रिपोर्ट आना शेष है कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि कोरोना महामारी पर महू में तेजी से सुधार हुआ है इस महामारी को समाप्त करना है तो नागरिक मास्क लगाएं ग्लबसपहने शोशल डिस्टेंसिंग रखें सैनिटाइज करें तथा अपने घरों में रहकर लाक डाउन  का पालन करें प्रशासन का सहयोग करे