महिला सफाई सैनिक से अभद्र व्यवहार करने वाले दंपत्ति पर एफ आई आर दर्ज हो

 महिला सफाई सैनिक से अभद्र व्यवहार करने वाले दंपत्ति पर एफ आई आर दर्ज हो
 इंदौर
श्री बाल कृष्ण बाण
   : इंदौर नगर पालिका निगम के सफाई संरक्षक कोरोंना जैसी महामारी में सफाई सैनिक के रूप में कार्य कर रहे हैं वह शहर की जनता सफाई सैनिकों का सम्मान देने की वजह उन्हें अपमानित करने में लगी है कहीं सफाई सैनिक द्वारा पीने का  पानी   मांगा जा रहा है तो कचरे के बाल्टी में पानी दिया जा रहा है यह कैसी मानवता है वहीं दूसरी ओर कल एक सफाई सैनिक जो कि इंदौर नगर निगम   झोन6 वार्ड क्रमांक 27 मे कार्यरत श्रीमती श्यामा बाई पति संजय कल्याणै के साथ 73 वीणा नगर एक्सटेंशन प्राइम सिटी निवासी जीएस  पोल  उसकी पत्नी द्वारा नाली निकालने की बात को लेकर गाली गलौज  झूमा झटकी की  वह सफाई सैनिक को बाद में मारने दौड़ पड़ा  और उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया


  उक्त घटना की निंदा राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप करोसिया व इंदौर नगर पालिका निगम  कर्मचारी महासंघ के मंत्री चौधरी राजेश करोसिया राजा भैया नेकी एवं जीएस  पोल व  उसकी पत्नी पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने एससी  एस टी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग निगमायुक्त प्रतिभा पाल जी से की है