महाकाल की नगरी के नागरिकों के चहेते पुलिस अधीक्षक श्री अतुलकर जी का तबादला

महाकाल की नगरी उज्जैन मैं कोरोना महामारी  के चलते कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा के तबादले के बाद अब उज्जैन के नागरिकों  के चहते पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर का भोपाल स्थानांतरण कर उज्जैन के नए एसपी श्री मनोज कुमार सिंह  को बनाया  गया है  पर   स्थानांतरित अधिकारी उज्जैन के निवासियों के दिलों में अपनी जगह बना चुके थे तथा धार्मिक नगरी महाकाल राजा की नगरी को पूरी तरह अनुशासन में बनाए रखी थी   किंतु सरकार ऐसी विषम परिस्थितियों में अधिकारियों के तबादले कर रही है जो उचित है  कया