उज्जैन कलेक्टर मिश्र ने चौबीस खंबा माता महामाया की पूजा की
उज्जैन मध्य प्रदेश के कलेक्टर शशांक मिश्र ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते उज्जैन को रेड जोन में रखे जाने पर विभिन्न आपदाओं से बचने के लिए रविवार सुबह महाकाल वन के प्राचीन द्वारा चौबीस खंबा के दोनों तरफ विराजित देवी महामाया और महा लाया का पूजन किया
ऐसा माना जाता है आपदाओं के समय सम्राट विक्रमादित्य की आपदाओं से बचने के लिए और शहर में सुख शांति अमन चैन वह शहर के वातावरण को सकारात्मक दिशा में बने रहने के लिए यह पूजन करते थे
विद्वान पंडित आनंद शंकर व्यास ने यह पूजन कराया या पूजन नगर पूजा है इस पूजन से महामाया और महालया देवी कोरो ना जैसी महामारी से मुक्ति दिलाएगी