खंडवा में भी होगी अब प्रतिदिन कोरौना कि डेढ़ सौ सैंपल के जांच

कोरोना संकट के बीच खंडवा के लिए अच्छी खबर,मिली कोरोना टेस्ट मशीन की सौगात 
सांसद-विधायक की पहल रंग लाई,प्रतिदिन होगें 150 कोरोना टेस्ट
खंडवा। कोविड 19 संक्रमण के बढ़तें मरीजों के बीच खंडवा जिले के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद अब कोरोना सैंपल की रफ्तार बढ़ने के साथ ही रिपोर्ट भी शीघ्रता से प्राप्त होगी। सांसद एवं विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री चौहान ने खंडवा जिले को कोविड 19 सैंपल की जांच हेतु मशीन की सौगात दी है। जो कि खंडवा जिले में आ चुकी है। इसके बाद अब कोरोना सैंपल की जांच भी खंडवा होगी इसके साथ ही अन्य पडोसी जिले के कोरोना सैंपल भी जांच हेतु लिए जाएंगें। गौरतलब हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा खंडवा में डेढ़ सौ करोड़ रूपए के मेडिकल कालेज के पश्चात एक और सौगात कोविड-19 सेंपलिंग मशीन की प्राप्त हुई है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कोविड-19 को लेकर लगातार क्राइसिस मेनेजमेंट की बैठक में खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा लगातार इस बात की मांग कर रहे थे कि कोरोना वायरस संबंधी जो सेंपल इंदौर व अन्य स्थानों पर भेजे जा रहे हैं उनकी रिपोर्ट आने में काफी समय लग रहा है जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या संभवत: बढ़ रही है। खंडवा में मेडिकल कालेज की बड़ी सौगात हमें प्राप्त हुई है लेकिन सेंपलिंग मशीन न होने के कारण यह मेडिकल कालेज अधूरा सा लगता है। सांसद नंदकुमारसिंह चौहान एवं विधायक देवेन्द्र वर्मा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को मोबाइल के साथ व्यक्तिगत तौर पर रूबरू होकर खंडवा मेडिकल कालेज में सेंपलिंग मशीन की मांग का अनुरोध किया गया था। संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तत्काल इसकी घोषणा ही नहीं की, बल्कि इस मशीन को खंडवा भेज भी दिया गया है और डाक्टरों के साथ ही अन्य कर्मचारी लगातार इस मशीन को व्यवस्थित रूप से फिटिंग कर रहे हैं ताकि एक सप्ताह के अंदर खंडवा ही नहीं निमाड़ के बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन के सेंपलों की भी रिपोर्ट 24 घंटे में तत्काल प्राप्त हो सकेगी। सेंपलिंग मशीन को लेकर लेबोटरी प्रभारी अमित रंगारी जो सेंपल लेने की विधि को पूर्ण तरह से समझ कर आए है उन्होंने कहा कि मशीन फिटिंग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है और तीन-चार दिनों में इंदौर या दिल्ली से प्राप्त सेंपलों की यहां टेस्टिंग होगी और टेस्टिंग रिपोर्ट को दिल्ली, इंदौर भेजा जाएगा वहां से ओके रिपोर्ट आने के पश्चात खंडवा में कोरोना वायरस बीमारी के सेंपलों की जांच शुरू कर दी जाएगी। स्टाफ के साथ ही आपरेटरों की नियुक्तियां भी शीघ्र की जा रही है ताकि एक सप्ताह में यहां सेंपल की जांच का कार्य शुरू हो सकेगा। खंडवा में लगी इस मशीन से लगभग एक दिन में 150 सेंपल लिए जा सकेंगें। इस अवसर पर लेबोटरी में स्थापित मशीन का अवलोकन करते हुए खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से देश ही नहीं पूरी दुनिया के लोग परेशान हैं। इसका कोई इलाज तो नहीं है लेकिन मशीन द्वारा यह पता लगाया जा सकता है कि इस बीमारी से कौन व्यक्ति संक्रमित है। खंडवा में कोरोना वायरस संबंधी जांच के लिए सेंपल इंदौर व अन्य स्थानों पर भेजे जाते थे और रिपोर्ट आने में लगभग एक सप्ताह भी लग जाता था। देरी के कारण संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ जाती है अत: जरूरी था कि जहां खंडवा में मेडिकल कालेज है वहीं कोरोना वायरस बीमारी की जांच मशीन भी होना चाहिए। इसलिए हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान से अनुरोध किया और उन्होंने तत्काल खंडवा में यह मशीन उपलब्ध करा दी है। अब खंडवा में ही संक्रमित लोगों के सेंपल लिए जाकर उनकी जांच होगी और तत्काल परिणाम प्राप्त होने से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी भी आएगी। मैं सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान का खंडवा जिले वासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन अनंत पंवार ने कहा कि सांसद एवं विधायक श्री वर्मा के अथक प्रयासों से मेडिकल कालेज को सेंपलिंग मशीन की सौगात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं स्वास्थ मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दी गई है जिससे अब खंडवा में ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट तत्काल प्राप्त हो सकेगी। मशीन अवलोकन के अवसर पर खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा के साथ हरिश कोटवाले, प्रवक्ता सुनील जैन, डीन अनंत पंवार, पूर्व डीन संजय दादू, लेबोटरी इंचार्ज अमित रंगारी, डा. सौरभ जैन, डा. रमेश अग्रवाल, सुधांशु जैन, आशीष राजपूत सहित मेडिकल कालेज का स्टाफ मौजूद था।