कल से निशुल्क राशन एवं भोजन जरूरतमंदों को मिलेगा कि नहीं स्थिति स्पष्ट नहीं

​*कल से निशुल्क राशन और भोजन वितरण को लेकर अनिश्चय की स्थिती बनी*
लगभग 2 माह से ज्यादा समय से नगर निगम शहर में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन सामग्री और भोजन पैकेट का वितरण कर रहा है । कल से नगर निगम इस व्यवस्था को जारी रखेगा या बंद कर देगा इस बात को लेकर अभी अनिश्चय की स्थिति बनी हुई है । इस व्यवस्था के प्रभारी निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आयुक्त द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे उसके अनुसार आगे व्यवस्था की जाएगी। उधर इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि कल से सिर्फ कंटेनमेंट झोन वाले क्षेत्रों में ही निशुल्क भोजन पैकेट और राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। अन्य क्षेत्रों में भोजन पैकेट और राशन सामग्री का वितरण बंद कर दिया जाएगा। नगर निगम ने आज तक इस व्यवस्था पर लगभग 20 करोड रुपए खर्च कर दिए हैं । अब नगर निगम को भी यह खर्च काफी भारी पड़ रहा है। वही दानदाताओं ने भी अब हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में इस व्यवस्था का ज्यादा दिन चल पाना संभव नहीं दिखाई देता।​