एप्पल हॉस्पिटल के पीछे तेंदुआ पहुंचा


 


कोरोना महामारी के चलते पूरे शहर में कर्फ्यू लगा है तथा लोग अपने घरों में रहकर   लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं अचानक एप्पल हॉस्पिटल के पीछे एक तेंदुआ  और टपका सभी अचंभे में   पास ही गली मे  . ट्रक चालक अपने ट्रक खड़े करते हैं तेंदुए को देखकर दो व्यक्तियों द्वारा अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए एक ट्रक में झुकने का प्रयास किया फिर भी तेंदुए ने व्यक्ति पर हमला कर दिया तथा उसकी टांग पकड़ने का प्रयास किया जैसे तैसे व्यक्ति ने अपनी जान बचाई और ट्रक में जा घुसा तब जाकर तेंदुए से पीछा छूटा  हुआ उसने ट्रक में घुसने के बाद ही चैैन की सांस  ली