भाजपा नेता ने अपने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से मांगी जानकारी

भाजपा नेता  ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मांगी जानकारी 


पूरा देश कोरोना की महामारी से   झुझ रहा है इस महामारी में  पुलिस विभाग के थाना प्रभारी ए. एस आई के साथ  नर्सेस  कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं ऐसे  मे  वाल्मीकि समाज की निगम सफाई कर्मचारी श्रीमती शकुंतला श्यामलाल चावरे कोरोना पॉजिटिव निकली 
 भाजपा  नेता संकल छावनी पंचायत के पटेल  अशोक बाली ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सफाई कामगारों को  ईश्वर ना करें  अगर बीमारी के दौरान मृत्यु हो जाती है तो क्या उसे पचास  लाख की सहायता प्रदान की जाएगी बीमा धन प्राप्त होगा