[5/8, 15:24] Rajesh Karosiya Raja Bihy: बालघाट जहां नगर मोरडा गांव की एक महिला ने हिंडौन सिटी के अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और ईश्वर की कृपा ऐसी रही कि दोनों पुत्र प्राप्त हुए बच्चों की मां गोमती देवी का कहना है कि कोरोना में जिस अस्पताल में दोनों बच्चों ने जन्म लिया वहां के कर्मचारियों द्वारा मेरा दोनों पुत्रों को लाख डाउनलोड करो ना कहकर पुकारा जा रहा है अस्पताल के कर्मचारी द्वारा पुकारा जा रहे हैं ना कोरोना व लाक डाउन नाम परिजनों को भी बहुत पसंद आ रहा है बच्चों के दादा मगन सिंह चौहान यह कर्मचारियों को पुकारे नाम को स्वीकारते हैं कहते हैं कि फिलहाल तो हम भी यही नाम से पुकारेगेश्री बालकृष्ण बाण़ के लिए प्रतिनिधि दीपक पोरवाल रिपोर्ट
अस्पताल में जन्मे जुड़वा पुत्रों के नाम कर्मचारियों ने लाक डाउन व कोरोना रखें