*नीमच अजाक्स संगठन ने की जावद एसडीएम कोरोना योद्धा श्री दीपक चौहान के निलंबन को वापस लेने की मांग*
नीमच। स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार से अजाक्स संगठन को अवगत हुआ है कि कोरोना योद्धा श्री दीपक चौहान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड जावद का निलंबन किया गया है। श्री दीपक चौहान पूरी ईमानदारी से शासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे । श्री दीपक चौहान द्वारा माननीय महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 27 अप्रैल 20 से राजस्थान से आए मजदूरों को नयागांव बॉर्डर से पूरी व्यवस्था के साथ उनके घर पहुंचाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एसडीएम जावद दीपक चौहान ने निभाई थी मजदूरों को घर पहुंचाने का कार्य नया गांव बॉर्डर पर आज दिनांक तक जारी है। नया गांव बॉर्डर पर लगभग 25000 मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया । लॉकडाउन पूरे नियमों का पालन कराते हुए और मजदूरों के रहने खाने और परिवहन की पूरी व्यवस्था श्री दीपक चौहान के द्वारा की गई थी पूरे प्रदेश में सभी बॉर्डर पर मजदूरों की व्यवस्था में सबसे बेहतरीन एवं अच्छी व्यवस्था नयागांव बॉर्डर पर एसडीएम जावद श्री दीपक चौहान द्वारा की गई थी *जिसकी तारीफ स्वयं माननीय मुख्यमंत्री महोदय कर चुके थे* । मध्यप्रदेश के निवासी कोटा राजस्थानन में अध्ययनरत छात्रों को सम्पू्र्ण सुरक्षा/ व्यवस्थाओं के लिए भी श्री दिपक चौहान अनुविभागीय अधिकारी को नियुक्त किया गया था। उक्त कार्य भी पूर्ण इमानदारी के साथ पूरा किया।
संगठन के संज्ञान में आया है कि जावद कस्बा एवं जावद विकासखण्ड चारों तरफ से राजस्थान के चित्तोडगढ, कोटा एवं भीलवाडा जिलो से घिरा हुआ है। स्थानीय लोगो की ज्यादातर रिश्तेदारी राजस्थान के उक्त जिलों में है। चित्तोडगढ का निम्बाहेडा एवं भीलवाडा जिला हॉटस्पॉ्ट बने हुए है। कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या बढने के उपरोक्त कारणों के साथ साथ संयुक्त परिवार में रहने वाले एक व्यक्ति को संक्रमण होने से पूरा परिवार कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो गया। एक परिवार में लगभग 30 से 45 लोग होने के कारण संक्रमण ज्यादा फैला है। संक्रमण रोकथाम के लिए श्री दीपक चौहान द्वारा पूर्ण प्रयास किया जा रहा था।
विकासखण्ड जावद अन्तर्गत कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्णत: केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों का पालन विकासखण्ड जावद अन्तर्गत किया जा रहा था। कोरोना योद्धा कर्तव्य निष्ठ ईमानदार ऑफिसर को बिना कोई नोटिस एवं जांच की कार्रवाई से *मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स* के सदस्य एवं पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। श्री दीपक चौहान के निलंबन की कार्रवाई का मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स विरोध करता है और माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र निवेदन करता है कि कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार ऑफिसर के ऊपर बिना जांच के की गई कार्रवाई को जनहित में निरस्त करने का कष्ट करें संगठन आपका आभारी रहेगा। उक्त आशय की जानकारी अजाक्स जिलाध्यक्ष श्री राजू सोलंकी द्वारा दी गई।
अजाक्स ने एसडीएम के निलंबन को समाप्त लेने के लिए ज्ञापन सौंपा