समाज सेवा का धर्म निभा रहा है अग्रवाल परिवार
इंदौर शहर में फैली विश्वव्यापी कोरोना महामारी मैं वैसे तो इंदौर नगर निगम सभी जरूरतमंदों तक राशन एवं भोजन के पैकेट पहुंचा रहा है
लव टोन में शहर की विभिन्न बस्तियों में विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठन मदद में लगे हैं पर देश हित में शहर हित में जो पुलिस जवान चौराहों पर ड्यूटी देवर हैं जो स्वच्छता सैनिक अपने कार्य को निभा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर पहुंचकर इस महामारी को रोकने के लिए सर्वे कर रहा है इनको जल सेवा एवं अन्य सेवाएं देने का कर्तव्य इंदौर शहर के नागरिक का होता है
इन सेवाओ को देने के लिए रामचंद्र नगर का एक परिवार जोकि महेश अग्रवाल का परिवार है जोकि कॉन्टेक्टर अपने निवास से ही सफाई सैनिकों की सेवाएं कर रहे हैं उनके क्षेत्र में कचरा वाहन से पैसे लेने वाले सफाई सैनिकों को व अन्य सफाई सैनिकों को जल सेवा के साथ सुबह का नाश्ता चाय भी उपलब्ध करा रहे अग्रवाल परिवार का यह सेवा कार्य अन्य लोगों के लिए प्रेरणादाई है जो लोग सक्षम है इस परिस्थिति मैं भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं श्री बाल कृष्ण बाण अग्रवाल परिवार को साधुवाद करता है और अन्य नागरिकों से भी निवेदन करता है कि वह भी इस तरह की सेवा देकर सभी कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाएं