वैश्विक महामारी के चलते जब से lockdown घोषित हुआ है जब से अग्रसेन महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेशजी बंसल पंप अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुवे जहां भी लगता है वह जरूरत मद लोगो की तकलीफ दुर करने हेतु तुरन्त सहायता उपलब्ध करा रहे है।इस कठिन परिस्थिति मैं मानव सेवा में उनके योगदान समाज सेवा का ऐसा कार्य है जो ईश्वरी कार्य जिसका प्रतिफल भी ईश्वर से अच्छा ही मिलता है और लोगों के लिए प्रेरणादायक भी है
[ अग्रवाल समाज द्वारा यह सेवा कार्य बाईपास मार्ग पर किया जा रहा है जहां मजदूर कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने निवास की ओर जा रहे हैं जिन्हें पानी चाय नाश्ता भोजन दिया जा रहा है अग्रसेन महासभा भवन पर राजेशजी बंसल द्वारा करीब 2 3 हजार आदमियों को प्रतिदिन यह सेवाएं दी जा रही है कुछ जानकारी महेश अग्रवाल रामचंद्र नगर द्वारा दी गई
अग्रसेन महासभा के पूर्व अध्यक्ष बंसल करा रहा है बाईपास पर राहगीरों को भोजन व नाश्ता