कोरोना महामारी के चलते सभी शासकीय विभाग के कर्मचारी दिन रात मेहनत करके इस महामारी से निपटने में लगे हैं चाहे वहां पुलिस विभाग हो या नगर निगम हो स्वास्थ विभाग के पैरामेडिकल स्टॉप एवं डॉक्टर हो सभी अपनी सेवा देश हित में निरंतर दे रहे हैं
उनही सेवा में एमवायएच अधीक्षक डॉक्टर पी. एस. ठाकुर सहायक अधीक्षक डॉक्टर डी के शर्मा एव अवधेश शुक्ला निरंतर कोरोना महामारी को रोकने के लिए 16 - 16 घंटे ड्यूटी दे रहा है
ऐसे डॉक्टर गण ईश्वर के समान है जो लोगों को जीवन दे रहे हैं उनका सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है
डाक्टर की इन सेवाओं से अभिभूत कर्मचारी नेता व समाजसेवी पटेल नरेश चौहान सतीश रेवाल दीपक गौर कैलाश वर्मा मैं पुष्टाहार से सम्मान किया
16 -16 घंटे काम कर रहे डॉक्टरों का किया सम्मान