वर्मा परिवार बना जरूरतमंदों की सहायता का परिवार
कोरोना वैश्विक महामारी के इस युद्ध में वर्मा परिवार का भी एक बहुत बड़ा योगदान है इस महामारी में डॉक्टर , नगर निगम, पुलिस का एक बहुत बड़ा योगदान है वर्मा परिवार ही ऐसा परिवार है जिसमें डॉक्टर के रूप में डॉक्टर दीपक वर्मा, नगर निगम में मनीष जगदीश वर्मा (मुख्य कंप्यूटर ऑपरेटर zone 3 नगर निगम), सुरेंद्र इंदर सिंह वर्मा (वर्कशॉप), एवं पुलिस के रूप में आशीष उमाशंकर वर्मा द्वारा नियमित रूप से सेवाएं दी जा रही है। वही वर्मा परिवार द्वारा प्रतिदिन लगभग 200 जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन भी वितरण किया जा रहा है जिसका श्रेय मनीष जगदीश वर्मा एवं वर्मा परिवार को जाता है। सूरज वर्मा द्वारा नियमित रूप से राधा स्वामी जी के आश्रम पर असहाय निराश्रित व जरूरतमंद लोगों को सेवा दी जा रही है इस महामारी में वर्मा परिवार जो योगदान दे रहा है सराहनीय कर दूसरों के लिए प्रेरणा चाहिए पूरा वर्मा परिवार चिकित्सा क्षेत्र निगम का क्षेत्र हो पुलिस का चित्र सभी क्षेत्रों में इस महामारी में पूरा परिवार लगा हुआ है वही वर्मा परिवार की महिलाएं भी जरूरतमंद लोगों के लिए घर पर ही भोजन तैयार करके भोजन की पैकेट तैयार कर रही हैं धन्य है या परिवार जो समाज सेवा के लिए एक मिसाल बन गया है ऐसे परिवार को बाल कृष्ण बाण समाचार पत्र साधुवाद देता है वर्मा परिवार को जो देश हित समाज हित जरूरतमंदों के लिए सोचता है
वर्मा परिवार बना जरूरतमंदों का सहारा