वाल्मीकि बस्तीयो के जरूरत मद सफाई सैनिकों तक पहुंचा रहे हैं राशन - प्रताप करोसिया

मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप  करोसिया द्वारा कोरोनावायरस एवं लाक डाउन  के चलते वाल्मीकि समाज के गरीब परिवारों को राशन वितरित करने का जिम्मा उठाया है 24 मार्च से लेकर 24 अप्रैल तक लगातार जिस बस्ती से फोन आ रहे हैं वहां तत्काल कच्चा राशन जिसमें आटा चावल तेल दाल एवं मिर्च मसाले सहित 15 सो रुपए का पैकेट प्रति परिवार को स्वयं के व्यय से उपलब्ध करा रहे हैं लाक डाउन के चलते बैंक बंद होने के कारण कई सफाई कामगार अपनी वेतन तक नहीं निकाल पा रहे हैं इस परिस्थिति को देखते हुए कर्मचारी नेता प्रताप करोसिया जी ने सफाई कामगार बस्तियों में राशन पहुंचाने का जिम्मा कर्मचारी मोर्चा के विभिन्न बस्तियों में रह रहे पदाधिकारियों के माध्यम से समाज के गरीब लोगों तक राशन पहुंचा रहे हैं एवं आगे भी  ये सेवा  जारी  रहेगी


श्री  प्रताप करोसिया एक ऐसे समाजसेवी जो समाज की   हर परिस्थितियों में समाज के अंतिम  पंक्ति तक पहुंचकर समाज के  जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद व शिक्षा के क्षेत्र में हूं हॉस्पिटलों के बिल भरने की बात हो रोजगार दिलाने की बात हो और आज चााहे राशन की बात सभी प्रकार की मदद श्री  करोसिया द्वारा की जा रही है  समाज सेवा के कार्यों को  देखते हुए उन्हें गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड  लंदन द्वारा समाज सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया था


श्री प्रताप करोसिया के सामाजिक जज्बे को श्री बालकृष्ण बाण समाचार पत्र साधुवाद देता है