थाना जुनी इंदौर के थाना प्रभारी चंद्रवंशी हुए कोरोना में शहीद

 देवेंद्र चंद्रवंशी ने कोरोना में अंतिम सांस ली



 थाना जुनी इंदौर के टीआई  देवेंद्र चंद्रवंशी ने कोरोना जैसी महामारी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए संक्रमित हुए जिन्हें 30 मार्च को अरविंदो अस्पताल में दाखिल किया गया था चंद्रवंशी की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव थी किंतु दूसरी दोनों रिपोट  नेगेटिव  आई बीच में फिर चंद्रवंशी का स्वास्थ्य बिगड़ा एवं डॉक्टरों ने उन्हें ठीक कर दिया करुणा की जंग वह जीत गए थे  उन्हें शीघ्र छुट्टी देने ही वाले थे लेकिन रात 11:30 बजे के लगभग अचानक श्री चंद्रवंशी कि साथ चली  गई और हॉट रेट  तेज हो गई 
 अरविंदो हॉस्पिटल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया श्री चंद्रवंशी को पलमोनरी  एंबू लीजम  हुआ है जो एक तरह का हार्ट अटैक है  यही उनकी मृत्यु का मुख्य कारण है क्योंकि करो ना तो खत्म हो गया था   कोरो ना से ठीक होने के बाद  थाना प्रभारी चंद्रवंशी को निमोनिया का संक्रमण अधिक हो गया था
 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी थाना प्रभारी श्री चंद्रवंशी के निधन पर   गहरा दुख प्रकट  करते हुए श्री चंद्रवंशी के परिवार को ₹5000000 की राशि स्वीकृत करते हुए दिवंगत थाना प्रभारी की पत्नी को सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापना करने की भी घोषणा की


किंतु ऐसे वीर जिनके अस्वस्थ होने का कारण हीं कोरोना रहा  हो  और इसी बीमारी में शहीद हुए हो उन्हें श्री बालकृष्ण बाण  अखबार समूह श्रद्धा सुमन अर्पित करता है