साउथ गाडरा खेड़ी चौराहा, शेषाद्रि गली में जाने वाला रोड, साउथ गाडरा खेड़ी नीम का पेड़ चौराहा, भगवती किराना स्टोर, सिकंदरा बाद चौराहा, धनगर गारी समाज मोहल्ला, *All Lockdown*
*साउथ गाडरा खेड़ी युवा जागृति परिवार के अध्यक्ष राकेश करोसिया* के नेतृत्व में युवाओं की टोली विभिन्न स्थानों पर बेरिगेट्स लगा कर इस देश व्यापी महामारी में प्रशाशन के सहयोग के लिए निस्वार्थ भाव से युक्त बस्तियों के लोगो के देखभाल एवं अन्य किसी स्थान से कोई व्यक्ति उक्त गली मोहल्ले में अन्य स्थान का व्यक्ति प्रवेश ना करे तथा *प्रशासन के मुखिया माननीय मनीष सिंह जी "जिला इंदौर कलेक्टर"* के आदेशों का अक्षरशः पालन करने हेतु ना धूप देख रहे है ना छाव देख रहे है युवा अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे है ! जिन्हे अपने मोहल्ले की चिंता सता रही है !
*🙏🏻Stay safe stay home🏠*
साउथ गाडरा खेड़ी इंदौर मे लाक डाउन का सख्ती से पालन