अनिक मिल्क प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड देवास सौरभ डेरी द्वारा सीएसआर एक्टिविटी के तहत सामाजिक उत्तरदायित्व का वहन करते हुए देवास की विभिन्न क्षेत्रों में प्लांट एचआर प्रबंधक श्री दीपक कुमार राणा द्वारा इनीशिएटिव लिया गया एवं पायोनियर स्कूल मैं प्रशासनिक टीम के, एसडीएम देवास श्री अरविंद सिंह चौहान खाद्य अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर स्वास्थ्य अधिकारी हरेंद्र सिंह ठाकुर के सहयोग से 500 परिवारों का लक्ष्य पूर्ण किया जिसमें प्लांट के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह एवं प्रोडक्शन हेड एन दुबे मिल्क प्रोक्योरमेंट अजब सिंह ठाकुर एवं असिस्टेंट एचआर बृजेश कुमार पटेल और समाजसेवी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम पूर्ण किया गया 16 किलो की राहत सामग्री जिसमें 5 किलो आटा 5 किलो चावल 3 किलो दाल 2 किलो शक्कर और 1 किलो नमक प्रत्येक परिवार को दी गई आज 50 परिवारों को यह सामग्री वितरित की गई जिसमें माननीय रायसिंह सेंधव पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम राजेश यादव पूर्व भाजपा जिला महामंत्री पूर्व पार्षद सुमेर सिंह ठाकुर पायोनियर पब्लिक स्कूल के संचालक सुदेश सांगते डॉक्टर जय सिंह सेंधव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿
सौरभ डेरी द्वारा देवास में जरूरतमंदों को दी राशन सामग्री