सफाई कर्मचारी पर प्राणघातक हमला आरोपी फरार

खातेगांव में सफाई कर्मचारी पर प्राणघातक हमला


देवास जिले के खातेगांव गांव में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी दीपक द्वारा जब सफाई कार्य किया जा रहा था खातेगांव के कोयला मोहल्ले के आदिल ने बिना बेवजह कुल्हाड़ी से दीपक के हाथ से वार कर दिया जिससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद देवास रिफर किया गया है नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारियों ने मुस्लिम युवक आरिफ द्वारा सफाई कर्मचारी पर हमला करने के विरोध में मुस्लिम बस्तियों में काम नहीं करने का ऐलान कर दिया है करो ना जैसी महामारी एक और सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रामक जैसे खतरों में खेल का शहर को स्वच्छ गांव को स्वच्छ बनाने में लगा है वहीं सफाई कर्मचारियों के साथ लड़ना झगड़ना आम बात हो गई इसके पहले भी नगर पालिका देपालपुर में सफाई कर्मचारी कुलदीप खत्री के साथ आर एस एस के अतुल द्वारा मारपीट की गई थी जिस पर भी दोनों पक्षों द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई आज की घटना मुस्लिम युवक आरिफ द्वारा खातेगांव में जो की है उससे सफाई कर्मचारी वर्ग में वो काफी रोष है


खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह  मुकाती ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध हरिजन एक्ट धारा 307  धारा 353 वह अन्य धाराओं में प्रखंड पंजीबद्ध कर लिया गया अपराधियों की तलाश जारी है   उक्त घटना की निंदा मध्यप्रदेश राज्य सरकारी कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप करोसिया कार्यवाहक अध्यक्ष पटेल विजयपथ रोड व महामंत्री चौधरी मनोज सिरसिया ने  की  है  साथ ही आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग भी की