रतलाम नगर निगम कमिश्नर को काम बंद करने की दी धमकी

 


 


 



नगर निगम संयुक्त सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के सदस्य राम कल्याणे कमल भाटी विजय खरे संजय पैमाल कमल शिंदे अमर चौहान के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त एसके सिंह के द्वारा हमारे जांबाज वह कोरोनावायरस के महामारी में जीवनदाता के रूप में पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों का शोषण निगम आयुक्त के दोबारा किया जा रहा है क्योंकि पूरे भारतवर्ष में कोरोनावायरस में सफाई कार्य करने वाले शो प्रतिशत कामगार अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए राष्ट्रीय हित में वाह प्रधानमंत्री के आदेश अनुसार अपनी ड्यूटी पूर्ण इमानदारी से कर रहे हैं ऐसे में नगर निगम रतलाम के कमिश्नर श्री एस के सिंह के द्वारा प्रत्येक कर्मचारियों का वेतन षड्यंत्र करके काटा जा रहा है जिसकी संघर्ष समिति कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है वह माननीय कलेक्टर महोदय से मांग करती है कि कि जो 17 विभाग में कर्मचारियों की हाजिरी निगम आयुक्त के द्वारा चेक नहीं करी जाती है वह किसी भी कर्मचारियों पर कोई जाति नहीं की जाती है वह समस्त 17 विभाग के कर्मचारियों की हाजिरी पूरी पूरी भरकर सभी को एक समान वेतन दिया जा रहा है लेकिन सबसे कम वेतन पाने वाले सफाई कामगार का शोषण इंजीनियर को हाजिरी चेक करने पर लगाकर उनकी तनखा कटवाई जा रही है जो कि यह मनुवादी व्यवस्था को लागू करने जैसा षड्यंत्र है आपको ज्ञात होगा कि  सोशल मीडिया के माध्यम से  हर राज्यों में  सफाई कामगारों का सम्मान  उसको माला  वह नोटों की माला पहनाकर  उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है  लेकिन  रतलाम नगर निगम के सफाई कामगारों को  आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार इंजीनियरों के द्वारा कर्मचारियों पर अत्याचार कराया जा रहा है अगर शोषण बंद नहीं हुआ तो इस कोरोनावायरस की महामारी में कोई भी सफाई कामगार सफाई कार्य नहीं करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर निगम कमिश्नर की रहेगी रतलाम मध्य प्रदेश