बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन वैसे तो कई साधु संतों का निवास है जिन पर प्रभु का वास है प्रभु की कृपा से उज्जैन जिले के जनपद पंचायत घटिया की ग्राम पंचायत सारोला के सरपंच प्रतिनिधि खड़क सिंह पिता रणछोड़ ने वैसे तो 20 वर्षों से किसी भी बीमारी की औषधि दवाई बनाते आ रहा है उनकी दवाई का असर भी मरीजों में दिखाई देता है जिससे मरीज ठीक हो जाता है यह दवाइयां श्री खड़क सिंह जी निशुल्क में ही वितरित करते हैं
वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए भी श्री खड़क सिंह जी द्वारा इस संकट की घड़ी में इस महामारी को रोकने के लिए कोरोना वायरस को खत्म करने लिए दवाई बनाई गई उनका दावा है कि मेरी दवाई से कोरोना का मरीज 10 दिन में ठीक हो जाएगा
श्री बाल कृष्ण बाण अखबार के लिए रिपोर्टर जितेंद्र सिंह सोलंकी घटिया की रिपोर्ट