कोरोना महामारी में मां की पुण्यतिथि पर बेटी ने जरूरतमंदों को दिया राशन व मास्क

उज्जैन मध्य प्रदेश


     वाल्मीकि समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने वाली रोजगार मुख  बनाने  हेतु  प्रशिक्षण प्रदान करने वाली तथा महिलाओं को आर्थिक प्रगति की ओर ले जाने वाली वाल्मीकि समाज की ऐसी समाजसेवी जो सामाजिक कार्य हो . धार्मिक कार्य हो या राजनीतिक कार्य जिससे समाज हित हो वह सभी कार्य में अपनी तत्परता दिखाने वाली श्रीमती सुरेखा तंवर उज्जैन  ने कोरोना  महामारी  में भी  अपनी समाज सेवा का जज्बा बरकरार रखते हुए अपनी माता श्रीमती रुकमणी रतनलाल नखवाल की चौथी पुण्यतिथि पर अपने निवास से 5 परिवारों को अपने जीवन यापन में  हो रही कठिनाइयों को  दूर करने के लिए लॉक डाउन मैं कच्चा राशन वितरित किया साथ ही उनके द्वारा जरूरतमं  सो लोगों को स्वयं के द्वारा बनाए गए मास्क वितरित किए उनकी समाज सेवा के क्षेत्र में महामारी मे किये प्रशासनिक सहयोग ही अपनी माता को सच्ची श्रद्धांजलि है 
 


    बालकृष्ण बाण अखबार भी आपकी समाज सेवा के जज्बे को सलाम करता है ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन का सहयोग करना हम सबका दायित्व बनता है आपकी कार्यशैली अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायी रहेगी