*कोरोना की जंग*मै भगवान के दुत बनकर कार्य कर रहे डाक्टर व पेरामेडिकल स्टाप index hospital se
*स्वस्थ होकर 25 और मरीज लौटे अपने निवास पर
इंदौर 24 अप्रैल, 2020
आज नेमावर रोड स्थित इंडेक्स हास्पिटल से 25 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया, जिनमें हुसैन महाल्दार, अहमद फ़राज़, सोमी नायक, परबीन बी, जैनाब शेख, शिवम्, कैफ, अशोक जसनानी, विजय, सोनू नामदेव, अब्बास मेनन, सलमान मेनन, मोहम्मद इदरिश, यास्मिन, शोएब, सलीम अंसारी, शकीला, धर्मेंद्र, शेख खालिद, मुन्ना अंसारी, प्रणय पांडे, फैज़ शेख, वहीद शेख, अदमजी एवं सानिया फातिमा शामिल हैं।
इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि जिला प्रशासन की मेहनत व कोरोना को हरा कर आज इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर से कोविड-19 के 25 मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। मैं भारत सरकार की ओर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता डिस्चार्ज हुए मरीजों से मास्क और सैनेटाइजर का नियमित रूप से इस्तेमाल करें। गर्म पानी का सेवन करें। ठण्डी चीज से परहेज करने की सलाह भी दी गई
इस अवसर पर श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कोरोना से बचाव में लगे प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ़ सभी भगवान के दूत बनकर कार्य कर रहे हैं। इसका यही नतीजा है कि आज हमारे शहर के 25 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर उनके घर जा रहा ह
इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि जिले में दो सौ से अधिक दल गठित कर कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की खोज और जाँच की जा रही है। एक महीने में हम इस बीमारी पर पूरी तरह नियंत्रण पा लेंगे। अभी यह संख्या जरूर बढ़ रही है, मगर एक सप्ताह बाद यह संख्या घटना शुरू हो जायेगी। जिला प्रशासन नागरिनागरिकों लाक डाउन का पालन करने के साथ संयम बनाये रखें आपको प्रशासन किसी भी तरह की जरूरत की चीजों की कमी नहीं आने देगा ,अवसर पर डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र भी मौजूद थे।
इस अवसर पर डिस्चार्ज हुए मरीजों ने बताया कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के इलाज की सभी सुविधाएं हैं। यहाँ पर डॉक्टरों और नर्सों का व्यवहार बहुत अच्छा है। यहाँ पर हम मात्र दो सप्ताह में ठीक हो गये हैं। यहाँ पर जाँच, दवा, इंजेक्शन, भोजन आदि की अच्छी व्यवस्था है।
इस अवसर पर एसडीएम श्री आर.एस. मण्डलोई, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के मालिक श्री सुरेश सिंह भदौरिया, डॉ. सुधीर मौर्य, डॉ. एस.के. अरोरा, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि मौजूद थे।
कोरोना ड्यूटी पर डॉक्टर एवं पेरामेडिकल स्टाफ भगवान के दुत बनकर कर रहे कार्य - कहा विजयवगीय ने