कवि ने कविता से की राष्ट्रभक्ति व देशवासियों .शहरवासियों से घरों में रहने की अपील

[वाल्मीकि समाज के व्यक्ति किसी भी फन में किसी से कम नहीं नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर मोदी जी के संदेशों को घर घर पहुंचाने के उद्देश्य एल  आय सी  के अधिकारी रंजीत करोसिया कमाठीपुरा इंदौर द्वारा कोरोना  जैसी  महामारी में कविता के माध्यम से लोगों को घरों में बैठने की सलाह देते हुये  राष्ट्रहित में सहयोग करने की बात की
 श्री रंजीत करोसिया कमाठीपुरा की कविताएं आपको घर में रहें सुरक्षित रहें   का संदेश देकर आप तक पहुंचाई जा रही


कविता :  💐💐💐💐💐💐🌹🌹🌹🌹


 आओ मातृभूमि की खातिर हम करे प्रार्थना ये दिन ओर रात। 🙏🏻🌹


है माँ भारती करो दया सब पर ना बिगड़े इस राष्ट्र के हालात। 🙏🌹
राष्ट्र हित में गूंज उठे ये नारा हम मिलकर रहेंगे घर में एक साथ।🙏🌹
खुशनुमा रहे ये राष्ट्र हमारा दो इस वैश्विक महामारी को मिलकर यू मात।🙏🌹
परेंशा है समूचा विश्व इस महामारी से तोड़ ना ढूंढ पाई सारी कायनात।🙏🌹
घर-घर दस्तक ना दे दे ये कोरोना सोशल-डिस्टेनसिंग से मारो इसको लात।🙏🌹
करो पालन लॉक-डाउन का दे दो *मोदी जी* को ये सौगात।🙏🌹
ज्यादा फैले ना ये देश में कोरोना अब बैठ भी जाओ घर में सारी जमात।🙏🌹
मत अभिमान कर ऐ मानव खुद पर इतना प्रकृति ने दिखा दी क्या है तेरी औकात।🙏🌹
अजीब समय का चक्र चल रहा है अब मान भी जाओ मोदी जी की ये बात।🙏🌹
सफाई कर्मचारी, नर्स, डॉक्टर, पुलिस है ये जन नायक इन सबका मिलकर दो साथ।🙏🌹
कृतज्ञ होकर रची कविता रणजीत ने ये पेश किए दिल से ये जज़्बात।🙏🌹