वाल्मीकि संख्या अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्री हरीश नगर में अपनी प्रेस विज्ञप्ति बताया कि सफाई कर्मचारी एक और कोरोना में लगन और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं निगम ने भी अपने करते हुए निर्माण करते हुए सभी के खातों में वेतन पहुंचा दिया लेकिन बैंकों से पैसा नहीं मिलने के कारण सही सफाई मित्र जिनके पास एटीएम नहीं है वह परेशान हो रहा है राशन भी उनके पास खत्म हो चला श्री नागर ने माननीय आयुक्त आशीष सिंह से सफाई मित्रों को जोनल अधिकारी के माध्यम से राशन वितरण कराना एवं वेतन का नगरीकरण किए जाने की मांग की है
कर्फ्यू की परिस्थिति में सफाई कर्मचारियों को वेतन का नगरदीकरण हो