कल से कर्फ्यू में होगी और शक्ति जो बेवजह घूमता पाया उसमें पड़ेंगे डंडे
इंदौर शहर मे कोरोना की महामारी को देखते हुए इंदौर शहर को हॉटस्पॉट घोषित किया गया जिसके अंतर्गत सभी शहरवासी लांक डाउन का पालन कर रहा है कुछ लोग अभी भी दूध के नाम पर सुबह वह शाम को बेवजह शहर में घूमने निकल पड़ते हैं ऐसे को लोगो को अब पुलिस के हाथ के डंडे खाने भी पड सकते हैं
इंदौर जिले के जिलाधीश माननीय मनीष सिंह जी ने चेतावनी दी है कि कल से आवारा घूमने वालों की धरपकड़ होगी शहर के स्वस्थ हित को ध्यान में रखते हुए लगाये गये कर्फ्यू का 99% लोग तो घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन कर रहा है तथा प्रशासन का सहयोग प्रदान कर रहा है किंतु 1% लोग जो कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहा है उन्हें जेल में भी डालना पड़े तो डालेंगे शहर की स्थिति सामान्य की ओर है उसे बिगड़ने नहीं देंगे आज दूरदर्शन के एक अधिकारी को भी जो कलेक्टर साहब से मिलने आ गया था उसे भी कलेक्टर साहब द्वारा डपटा गया
श्री मनीष सिंह ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने से घबराना नहीं है और कम होने पर लापरवाही करने की जरूरत नहीं है