थाना संयोगिता गंज के ASI कुंवर सिंह खरते का उपचार के दौरान निधन ।
इंदौर । देशभर में फैली कोरोना महामारी मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक और पुलिस अधिकारी ने अपने प्राण न्यौछावर किये ।
संयोगितागंज पुलिस थाने के दबंग,मृदुभाषी,सेवाभावी ASI कुंवर सिंह खरते ने आज सुबह प्राण त्याग दिए ।
लॉक डाउन में इंदौर वासियों की सेवा में सतत तनाव पूर्ण ड्यूटी कर रहे थे । ड्यूटी के दौरान ए एस आई कुंवर सिंह खरते को आया था हार्ट अटैक ।
ASI कुंवर सिंह खरते का उपचार गत 24 अप्रेल से Appollo अस्पताल विजय नगर में चल रहा था ।
विभाग द्वारा खरते के स्वास्थ्य की जानकारी निरन्तर ली जा रही थी और हर सम्भव सहयोग कीया जा रहा था किंतु आज एक और निष्ठावान कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी मैं अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए ईश्वर में लीन हो गए ऐसे शहीद को श्री बाल कृष्ण बाण अखबार नमन करते हुवे श्रद्धा सुमन अर्पित करता है