घोषणा अनुरूप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मृत सफाई सैनिक को एक करोड रुपए की सम्मान निधि देने की मांग


 


 दिल्ली का मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी की शासकीय प्राइवेट किसी भी संस्थान चाहे वह किसी भी प्रकार का कर्मचारी हो अगर करोना से भगवान ना करे उसकी मृत्यु होती है वह चाहे सफाई सैनिक क्यों ना हो उन्हें एक करोड रुपए की राशि सम्मान निधि में दी जाएगी अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया और राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राजेश करोसिया  (राजा भैया ) व विजय  पथरोड ( भययु)  कारवां का अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा ने केजरीवालजीव से उनकी घोषणा अनु रूप एक करोड़ की राशि पूर्वी दिल्ली में मृतक हुई सफाई सेनिकश्रीमती दया  बाई  के परिवार को देने की मांग की है