बिना भेदभाव राशन एव भोजन देने पर निगम कर्मचारी सुभाष चौहान का पुष्प वर्षा से स्वागत


इंदौर नगर निगम द्वारा बनाई गई मलटी  में बिना भेदभाव  राशन एव भोजन वितरण कार्य   ईमानदारी निष्ठा के साथ किया जा रहा है  यह  यह कार्य मल्टी के प्रभारी श्री महेश शर्मा के नेतृत्व में श्री सुभाष चौहान निगम कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है जिसमें उक्त मल्टी में पहले सभी मकानों गणना की जाती है तथा सभी  मकानों पर नंबर देकर वहां राशन एवं भोजन पहुंचाया जाता है जिस मकान पर भोजन व राशन दिया जाता है वहां चाक से टीक लगाया   जाता है  जिससे  राशन वितरण में गड़बड़ी ना हो प्रत्येक रहवासी तक आसानी से  पहुच  सके  श्री सुभाष चौहान जी की व्यवस्था से खुश होकर नैनोद मलटी के  सतोष तबोली एवं साथियों द्वारा दिल से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया उक्त कार्य कोरोना की विशेष ड्यूटी में किया जा रहा है