*स्वच्छता सैनिक संदीप वाल्मीकि कोरोना की लड़ाई में लड़ते लड़ते हुए शहीद।*
माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली अभी अभी नगर पंचायत सिराथू जिला कौशांबी उत्तरप्रदेश के ठेका सफाई कर्मचारी संदीप वाल्मीकि कीटनाशक दवा का छिड़काव करते हुए। भारत की जनता को कोरोना जैसी बिमारी से बचाते हुए शहीद हो गया हैं। लिहाजा कोरोना त्रासदी के इतिहास में संदीप वाल्मीकि का नाम सम्मान पूर्वक अंकित किया जाये।
वाकई सफाई कर्मचारियों के प्रति आपकी सरकार संवेदनशील हैं तो संदीप वाल्मीकि के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा ठेकेदार से दिलवाया जाये।
परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाये।
संदीप वाल्मीकि को कोरोना सैनानी घोषित कर संसद भवन के सामने कर्तव्य निर्वाहन मुद्रा का स्टेचू लगाया जाये।
संदीप वाल्मीकि का शहादत दिवस राष्ट्रीय शोक के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रति वर्ष सम्मान पूर्वक मनाया जाये।
पूरे भारत में सफाई व्यवस्था के लिए आउटसोर्सिंग ( ठेका प्रथा ) का उन्मूलन किया जाये।
संदीप वाल्मीकि कोरोना सैनानी को मेरी ओर से सादर श्रृद्धांजलि शत-शत नमन। साथ ही अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप करोसिया राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राजेश करोसिया( राजा भैया) राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के महामंत्री श्री मनोज सिरसिया कार्यवाहक अध्यक्ष विजय पथ रोड (भययु ) इंदौर नगर निगम में भी आयुक्त से सफाई कामगारों का करो ना की महामारी में कार्य कर रहे हैं सफाई से रक्षकों के लिए एक करोड़ के बीमे की मांग की है ताकि सफाई कर्मचारियों की कोरोना हो जाने पर उनका नियमित इलाज हो सके