< मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर बने व डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा की वापसी

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह बने वही डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा भी  इदौर  आये


 मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय आदेश क्रमांक ई -1/100/2020/5/01  दिनांक  28/3/2020  द्वारा लोकेश कुमार जाटव इंदौर कलेक्टर को सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया वही मनीष सिंह प्रबंधक संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण विभाग भोपाल से जिला कलेक्टर इंदौर बनाया गया एक दूसरा आदेश इंदौर में गुंडे भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली सुश्री रुचि वर्धन मिश्रा डीआईजी इंदौर को भोपाल मुख्यालय स्थानांतरित करते हुए उनके स्थान पर हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी इंदौर बनाया गया है  कोरोना  महामारी को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह और हरिनारायण चारी मिश्रा  कैसे इस  विपम  परिस्थितियों  से कैसे निपटने है