कोरोना सभी को घर में बिठाया थाली भी बजवाई शंख भी बजवाया

आज देश में जनता कर्फ्यू लगा स्वेच्छा से लोगों ने अपने संस्थान व घरों में रहकर     कोरोना बीमारी से  बचने के लिए अपने घरों में रहना उचित समझा सूत्रों की मानें तो अभी तक पूरे देश में 86 नए मरीज प्राइवेट लैब में जांच की मंजूरी मैं मिले कोर्णाक का बढ़ता संक्रामक रोकने के लिए आज जनता कर्फ्यू का ऐलान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया इंदौर शहर में शहरवासियों ने इसका फोन का पालन किया जिसकी तस्वीरें खबर के साथ है वही इंदौर नगर पालिक निगम ने इंदौर को तीन बार नंबर वन.   बनाते हुए   चौके के लिए एक और मिसाल कायम कर दी जब इंदौर नगर पालिका निगम इंदौर 100 मशीनें और दो  ड्रोन से आज पूरे शहर को सेनीटाइज करेगा जिसने चांर ट्रैक्टर की मददभी ली जाएगी   आयुक्त आशीष सिह की ये सराहनीय  पहल सभी   नगर निगम नगर पालिकाओं के लिए प्रेरणादाई  की महामारी में कैसे अपने शहर की जनता के हितों में अरे किया जा सकता है उन सभी सफाई कर्मियों को भी  जिन्होंने अपने आप की चिंता ना करते हुए शहर में स्वच्छता का कार्य कर   शहर को यह पैगाम दिया है कि सफाई कर्मचारी संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार है और शहर वासियों को  इस संक्रामक से बचाने के लिए अपने प्राणों तक दे सकता है धन्यवाद ऐसे शहर के सभी सफाई कर्मचारियों को वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस संक्रामक में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए शाम 5:00 बजे ताली बजाकर थाली बजाकर शंख बजाकर उनके सम्मान के लिए शहरवासियों को जो संदेश दिया था इंदौर शहर के सभी वासियों ने उन सभी कर्मचारियों का सम्मान जोर जोर से थाली बजाकर 5 बजते ही पूरे शहर में तालियों की आवाज थाली बजाने की आवाज शंख की आवाज सुनाई दी कर्मचारी संगठन जैसे सफाई कर्मचारियों के लिए आवाज उठाने वाले राज्य सभी कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप करोसिया द्वारा शनिवार शाम को इंदौर नगर निगम के प्रभारी सी एच ओ श्री उपाध्याय से बैठक कर सफाई कर्मचारियों के लिए मासक व सैनिटाइजर देने की बात भी कही जिस पर उपाध्याय द्वारा सभी को मास्को सेंट आजाद क्लब दिए जाने हेतु सीएसआईओ को कंट्रोल रूम बुलाया गया तथा उन्हें रात्रि में ही सफाई कर्मचारी को वितरित करने का आदेश प्रदान  किये गये