कमलनाथ सरकार ने आईपीएस अफसरों के किये ट्रांसफर

सरकार ने आय .एस अधिकारीयो के तबादल


 मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट की कगार पर है काग्रेस के  छह मंत्री और 16 विधायक ने कांग्रेसका था छोड़कर भाजपा का दामन माननीय ज्योतिराज सिंधिया जी के नेतृत्व में थाम लिया फिर भी कांग्रेस सरकार ने हार नहीं मानी अभी भी माननीय मुख्यमंत्री जी का कहना है क्या सरकार पूरी पार्सल चलाएंगे ऐसे में प्रदेश के विभिन्न आईएएस अफसरों को विभिन्न विभागों में पदस्थ करने का सिलसिला अभी भी जारी है जिसमें तत्कालीन आदेश मैं भी कुछ आईएस के तबादले मुख्य सचिव मोंहती जी द्वारा किए गये